पति को नशे का सेवन करने के लिए पैसा न देना पत्नी को पड़ा भारी, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत
बिहार। सहरसा जिले में नवहट्टा थाना क्षेत्र के दिवरा में कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की पीट- पीटकर हत्या कर दी। पत्नी का कसूर महज इतना था, कि उसने नशेड़ी पति को नशे का सेवन करने से रोका था। पति की पिटाई से पत्नी की मौत हो गई। हालांकि, परिजन लड़ाई के बाद पत्नी के द्वारा फांसी लगा लेने की बात कह रहे हैं। लेकिन पुलिस अनुसंधान में मामला प्रथम दृष्टया हत्या सामने आई है। सूचना मिलते ही नवहट्टा थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं, आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसके बाद पुलिस मृतिका के मायके वाले के आने का इंतजार कर रही है। जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें पत्नी की मौत हो गई। पति और ससुराल वाले मौत को फांसी का स्वरूप देने की कोशिश की। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को जानकारी होते ही घटना स्थल पर पहुंच आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक महिला के पति सरोज साह को हिरासत में ले लिया है, जिसके बाद मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मृतक महिला की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र के दिवरा गांव वार्ड 12 निवासी सरोज साह की 32 वर्षीय पत्नी अलखा देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पति नशे के लिए पत्नी से पैसे की मांग कर रही थी, जिसे देने में असमर्थता जताने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई थी। घटना के बारे में जब आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में ले लिया।
इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या की प्रतीत हो रही है। जानकारी मिली है कि पति पत्नी के बीच हुई मारपीट में पत्नी की मौत हो गई। हैंगिंग की कोई बात नहीं है। गला में भी कोई चिन्ह नहीं पाया गया है। पैसा मांगने की बात सामने आई है। सभी बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।