अपराधदिल्ली/एनसीआरनोएडा
10 हजार रूपये का इनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-58 पुलिस ने एमबीबीएस कालेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित/ईनामी अभियुक्त सचिन सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम शायर थाना विवार जनपद हमीरपुर हाल पता गली नंबर 6 मकान नंबर 359 मास्टर मोहल्ला तिवालपुर दिल्ली को गोल चक्कर के पास सेक्टर-62 नोएडा से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी गिरफ्तारी पर दस हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।पुलिस द्वारा एमबीबीएस कालेज में दाखिला कराने के नाम पर धोखाधडी करने वाला अन्य अभियुक्तों आदर्श, पंकज खटीक, राज विक्रम सिंह, सुनील सिंह को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।