बेटे ने पिता की हत्या कर रची झूठी कहानी, पुलिस ने किया पर्दाफाश

हत्या के बाद किया शोर-शराबा, गांववालों को किया गुमराह—लेकिन पुलिस जांच से नहीं बच सका मासूम चेहरा
हरियाणा। हरियाणा के ऊंचा समाना गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता की बेरहमी से हत्या का आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका ही नाबालिग बेटा निकला। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि पिता की रोक-टोक और पैसों के इनकार से नाराज बेटे ने खौफनाक साजिश रच डाली।
हरियाणा के ऊंचा समाना गांव में बुधवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 40 वर्षीय राज मिस्त्री सोनू की हत्या की खबर सामने आई। शुरुआत में मामला रहस्यमय लग रहा था, लेकिन पुलिस जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, सच्चाई चौंकाने वाली निकली—हत्यारा कोई बाहरी नहीं, बल्कि मृतक का अपना ही नाबालिग बेटा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बेटे को अपने पिता की डांट-फटकार और पैसे न देने की आदत रास नहीं आती थी। इसी रंजिश में उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। वारदात वाली रात सोनू रोज की तरह घर से कुछ दूरी पर स्थित पशु बाड़े में सोने गया था। तभी आरोपी ने हथौड़े से उसके सिर और मुंह पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
हैरानी की बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी घर लौटकर शांतिपूर्वक सो गया। सुबह उसने पशु बाड़े में जाकर अपने पिता की लाश देख कर जोर-जोर से चिल्लाया और आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया, जिससे हत्या की झूठी कहानी गढ़ी जा सके।
शुरुआत में आरोपी ने गांव के कुछ युवकों पर शक जताया, जिनसे उसके पिता की अनबन थी, लेकिन पुलिस को यह बयान झूठा लगा। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो आरोपी का हुलिया सामने आया। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने अहम सुराग जुटाए। सबूतों के आधार पर नाबालिग को डिटेन कर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।