नवरात्र सेवक दल द्वारा संचालित सातवां विशाल नवरात्रा महोत्सव/तीसरा रामलीला महोत्सव 2022 में गरबा डांडिया 2022 की लहर ने प्रोग्राम की सफल और आकर्षक बनाया
गरबा के एक दिननवरात्र सेवक दल द्वारा संचालित सातवां विशाल नवरात्रा महोत्सव/तीसरा रामलीला महोत्सव 2022 में गरबा डांडिया 2022 की लहर ने प्रोग्राम की सफल और आकर्षक बनाया।
गरबा के एक दिन पहले ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम को रोकने का भरसक प्रयास पंचशील ग्रीन 1 की AOA ने पूरी कोशिश की जबकि सब जगह से प्रोपल अप्रूवल ली गई थी।सोसाइटी में नकरत्मकता और माहोल खराब करने की पूरी कोशिश की गई और परिसर की महिलाओं को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन नवरात्र सेवक दल की कोशिश और सोसाइटी के लोगो का प्रोग्राम के प्रति उत्साह ने पूरी परिसर में एक अलख जगाई और चौकी प्रभारी द्वारा मामले में उचित करवाई से उनके गलत इरादो को रोका गया।और प्रोग्राम की सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति ही सब कुछ बयान कर रही है। गरबा डांडिया में लोगो ने भरपूर उत्साह आनंद लिया।और चीफ गेस्ट के द्वारा नवरात्र सेवक दल के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया और सुरीली आवाज ग्रेटर नोएडा वेस्ट sh. सूरज शर्मा जी की टीम ने पूरे परिसर में मनमोहक आवाज का जादू चलाया।जिसमे पूरा परिसर संगीतमय गरबा डांडिया उत्सव में डूब गया।सौहार्द पूर्ण गरबा डांडिया उत्सव संपन्न हुआ।
और आज बच्चो के लिए हैप्पी फन डे भी मनाया गया जिसमे 3 साल से 12 साल के बच्चो कलर कंप्टीशन में भी भाग लिए जिसमे सोसाइटी के लगभग 150 बच्चो ने सहयोग किया।जिसको जयपुरिया स्कूल की तरफ से नवरात्र सेवक दल के साथ माता रानी के दरबार में आयोजित किया गया।जिसके विजेता को 5 अक्टूबर 2022 को इनाम दिया जाएगा।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए नवरात्रा सेवक दल की ओर से श्री मनीष कुमार अवस्थी,श्री विवेक तिवारी,श्री मनीष उपाध्याय,श्री सूर्यकांत गौर,श्री,गजेंद्र भाटी,श्रीमति पूर्ति अवस्थी जी,श्रीमति मीना सिंह जी,श्रीमति तारा सिंह जी,श्री सुनैना मिश्रा जी,श्रीमति रजनी जी,श्रीमति सुमन मिश्रा जी,श्रीमति ऋतु जी,श्रीमति रेशम जी,श्रीमति वंदना जी,श्रीमति मानवी जी,श्रीमति रेखा जी,श्रीमति मधु जी, श्रीमति दीपिका सिंह जी,श्री रामाशीष यादव,श्री शोभित जैन,श्री सुरकांत गौर,श्री संजीव सिंघल जी ने सहयोग किया।
आज पंचशील परिवार की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए हम सभी पंचशील ग्रीन परिवार के आभारी हैं!