अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

तेज धमाके के साथ उड़ी मकान की छत, गर्भवती महिला और बच्चे सहित 7 लोग गंभीर रुप से घायल

कानपुरः नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को एक घर के अंदर अचानक फ्रिज के कंप्रेसर फटने से तेज धमाका हो गया. धमाके की चपेट में आकर महिला और बच्चे समेत 7 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की हकीकत जानने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहलवान पुरवा के रहने वाले वंशराज के मकान की पहली मंजिल पर सोमवार की देर रात तेज धमाका हुआ है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हादसा हुआ है. हादसे में सुनील सागर उनकी पत्नी अनीता, गर्भवती सोनी उनके पति विष्णु, रामकिशोर उनकी पत्नी ननकी 12 वर्षीय बच्चा आदर्श घायल हो गए. पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाकाई लोगों की मदद से झुलसी अनीता सागर और उनके पति सुनील को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि अन्य को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे के सही कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच गई है.

फोरेंसिक टीम कर रही जांच

वहीं पूरे मामले एसीपी स्वरुप नगर मो.अकमल खान का कहना है कि आसपास के लोगों से बातचीत करने से पता चला है कि हादसा कंप्रेशर फटने से हुआ है. फिर भी हादसे के कारणों की सही जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और अग्निशमन विभाग संयुक्त रूप से घटना की जांच कर रहे हैं.घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज चल रहा है

आस-पास के घर खाली कराए

फायर ब्रिगेड और पुलिस अफसरों ने सुरक्षा के नजरिए से आसपास के मकान खाली करवा दिए. फॉरेंसिक टीम को आशंका है कि घर में कोई विस्फोटक पदार्थ यहां रखा हुआ था. सुरक्षा को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी गई है. पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट धमाके की वजह जानने के लिए जांच में जुटे हैं. नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि धमाका इतनी तेज था कि मकान की दीवारें और छत उड़ गई. मकान की पहली मंजिल पर मौजूद दोनों परिवार के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टीवी, फ्रिज, आलमारी समेत अन्य सामान के चिथड़े उड़ गए. आसपास के मकानों के शीशे टूट गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights