अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की टिकट के दावेदारों के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी ने शनिवार को अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट के 14 विधान सभा सीटों के उम्मीदवारों से वार्ता की। इसमें सर्वाधिक 8 दावेदार चंपावत सीट से बताए गए हैं जबकि पांच सीटों में एकल दावेदारी सामने आई है। इनमें रानीखेत, द्वाराहाट, जागेश्वर, कपकोट व धारचूला शामिल हैं।
कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा कि दावेदारों के नाम साझा नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर तक यह पक्रिया चल रही है। 22 दिसंबर को केंद्रीय चुनाव कमेटी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में 9 जिलों में चर्चा की जा चुका है। 26 सीटों में 175 से 180 के दावेदारों से उन्होंने मुलाकात की है। अल्मोड़ा में 14 सीटों के 47 दावेदारों से मुलाकात हुई है। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ व अनुभवी व स्थापित नेताओं से भी संपर्क कर फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां वर्तमान व पूर्व विधायक जीतने की स्थिति में हैं उनका ध्यान रखा जाएगा। यही नहीं सशक्त युवा व महिला दावेदारों पर भी ध्यान दिया जाएगा।
इधर मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से करन माहरा, जागेश्वर से गोविंद सिंह कुंजवाल, द्वाराहाट से मदन सिंह बिष्ट शामिल रहे। जबकि अल्मोड़ा से 6 ने दावेदार रहे। इनमें पूर्व विधायक मनोज तिवारी, बिट्टू कर्नाटक, रमेश भाकुनी, बबीता भाकुनी, अमर सिंह भाकुनी व शोभा जोशी, सोमेश्वर से राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा व राजेंद्र बाराकोटी तथा सल्ट से गंगा पंचोली व विक्रम रावत समेत पांच उम्मीदवार शामिल हैं। बागेश्वर में कपकोट से ललित फर्स्वाण एक मात्र दावेदार हैं जबकि बागेश्वर के दावेदारों की तादात 7 है। वहीं पिथौरागढ़ में धारचूला से एक मात्र हरीश धामी हैं। जबकि डीडीहाट से 7, पिथौरागढ़ से 2, गंगोलीहाट से तीन ने दावेदारी की है। वहीं चंपावत से 8 तथा लोहाघाट से दो दावेदारों ने कमेटी के सामने अपना दावा पेश किया।