गन्ने के खेत में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव, सिर के साथ शरीर के कई अंग भी गायब
सीतापुर जिले के थाना रामपुर कला इलाके में एक महिला की हत्या कर दी गई। जिसका शव गन्ने के खेत में पड़ा पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
थाना क्षेत्र के चहारपुर गांव में गन्ने के खेत में एक महिला का शव पड़ा पाया गया जिसकी उम्र 30 वर्ष आंकी जा रही है। महिला का एक हाथ, एक पैर और सिर गायब है जिसे देखकर या लग रहा था कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को खेत में छिपा दिया है।
मंगलवार देर रात खेत स्वामी जब खेत की तरफ गया तो उसने शव पड़ा हुआ पाया जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देर रात ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने महिला की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किए लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। एसओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी है ।