ठेकेदार की गला रेतकर की हत्या, जांच शुरू - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

ठेकेदार की गला रेतकर की हत्या, जांच शुरू

फिरोजाबाद। सिरसागंज के राजकीय ठेकेदार की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या से पहले ठेकेदार पर निर्ममता पूर्वक प्रहार भी किए गए थे। उसके शरीर पर गहरी चोटों के निशान मिले हैं। शव के पास ही उसकी कार खड़ी हुई मिली है। थाना पुलिस को बृहस्पतिवार सुबह हिरनगांव के निकट युवक का शव पड़ा होने की जानकारी मिली। युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। शरीर पर कई जगह काटने के निशान थे। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ विनीत कुमार सिकरवार, थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शव के पास ही खड़ी कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर शव की पहचान कराई गई।

युवक की पहचान सिरसागंज के सोथरा रोड स्थित फ्रेंड्स कालोनी निवासी नीरज यादव के रूप में हुई। युवक एनआर कंस्ट्रक्शन कंपनी का संचालक था। उसकी कंपनी पुल का निर्माण करती है। नीरज के भाई दिलीप के मुताबिक मंगलवार दोपहर 12 बजे वह कार से आगरा के गांव अरसेना के निकट बन रहे पुल का निर्माण देखने निकले थे। फिर घर नहीं लौटे। ठेकेदार ने अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चों को बिलखते छोड़ा है। पुलिस के मुताबिक नीरज की पहली पत्नी से तीन संतानें हैं। इससे बावजूद नीरज ने सुहाग नगर निवासी शिक्षिका से प्रेम विवाह कर लिया था।

इसकी जानकारी पत्नी व परिजनों को दो साल पहले हुई थी। शिक्षिका घटना स्थल के पास स्थित गांव जलोपुरा में तैनात है। नीरज के प्रेम विवाह करने से परिवार में भी आए दिन कलह होती थी।थाना पुलिस के मुताबिक ठकेदार की हत्या निर्ममता पूर्वक की गई है। मौके से कुछ सबूत मिले हैं। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सीओ टूंडला विनीत कुमार सिकरवार ने बताया कि पुलिस ठेकेदार की हत्या में जांच कर रही है। पुलिस के हाथ कुछ सुराग भी लगे हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button