जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति-शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न
ग्रेटर नोएडा संवाददाता: जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के द्वारा 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 संचारी रोग अभियान एवं 17 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 दस्तक अभियान की तैयारियों के संबंध में जिला अधिकारी को अवगत कराया गया एवं समस्त जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों एवं शासी निकाय के अधिकारीयों को दायित्वों से अवगत कराया गया एवं निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा ससमय कार्य योजना तैयार कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में अति शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाए ताकि इस अभियान का भरपूर लाभ जन सामान्य को प्राप्त हो सके।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन सामान्य को समय से उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों से जुड़े हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जनपद में बहुत ही माइक्रो प्लान के साथ संचालित किया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन-जन तक सरलता के साथ पहुंच सके। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं शासी निकाय के अधिकारीयों के द्वारा सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है सभी अधिकारी गण एवं चिकित्सक गण अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शासन की ओर से स्वास्थ्य कार्यक्रमों में दवाइयों की किसी प्रकार की कमी नहीं हैं। संबंधित अधिकारियों के द्वारा ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में निरंतर स्तर पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध रहें। उन्होंने सभी चिकित्सकों का यह भी आह्वान किया कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रमों का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए जनता को लाभ पहुंचाने की निरंतर स्तर पर कार्यवाही करें। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर संस्थागत प्रसव पर विशेष जोर दिया और सरकार के इस कार्यक्रम का ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित होने वाले नियमित टीकाकरण के संबंध में भी शासी निकाय के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि कोई भी गर्भवती महिला एवं पात्र बच्चे सरकार के टीकाकरण अभियान से वंचित न रहने पाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार के द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। समस्त अधिकारियों के द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अभियान संचालित किया जाए कि सरकार के इन सभी कार्यक्रमों का जनपद के सभी बच्चों को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके।जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस योजना से कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं रहना चाहिए। इसी के साथ-साथ उन्होंने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन स्तर पर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी कार्यक्रम प्रमुखता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डॉक्टर सुनील शर्मा, डीपीएम मंजीत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, शासी निकाय के अधिकारी गण एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।