रविवार को पुरबिया जन कल्याण परिषद की बैठक पूर्वांचल भवन परिसर अर्थला में सायं 5:00 बजे रखी गई।
दिनांक 20 -11-22 रविवार को पुरबिया जन कल्याण परिषद की बैठक पूर्वांचल भवन परिसर अर्थला में सायं 5:00 बजे रखी गई ।पूर्वांचल भवन का निर्माण बैठक का प्रमुख विषय था प्रशासन भवन के निर्माण में कुछ बदलाव किया है जिसे आम सहमति से खारिज कर दिया गया पूर्वांचल भवन सांस्कृतिक केंद्र व पूर्वांचल की सभ्यता और संस्कृति का केंद्र बने जब जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री जनरल डॉ वीके सिंह जी को अवगत कराया गया निरीक्षण में श्रीमती मृणालिनी सिंह जी उपस्थित हुई और सभी संगठन के लोगों के साथ भवन स्थल का उन्होंने संगठन के लोगों के साथ उन्होंने निरीक्षण किया। जनरल साहब को पूरब के लोगों के इस मांग को अवगत कराकर अच्छा भवन बन सके वह प्रयास करेंगी साथ ही मृणालिनी सिंह ने 22:11 22 को गाजियाबाद में होने वाली मुख्यमंत्री जी के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों का सम्मेलन आयोजन में बढ़-चढ़कर सफल बनाने का अनुरोध किया साथ ही सभी लोगों के साथ बैठकर उन्होंने लिट्टी चोखे का आनंद लिया हजारों की संख्या में पूर्वांचल प्रवासी समाज के लोग सभा में पहुंचकर सभा को सफल बनाएंगे ।
प्रमुख उपस्थिति —
श्रीमती रीता सिंह, केदार नंदन चौधरी ,बिहारी भैया, नरसिंह तिवारी ,राजाराम मौर्य ,वीरेंद्र मिश्रा, मनोज मूगेरी, अनिल सिंह, अरुण ओझा, उज्वाला राय , हेमा देवी ,कंचन तिवारी, मनोज निराला ,एसके झा, राजू शाह, मनोज चौधरी, मदन राय, सुजीत गिरी, साधु राम, राम बाबू सिंह, आज सैकड़ों लोग उपस्थित थे संचालन —
पंडित राकेश तिवारी जी ने किया