गौतमबुद्ध नगर में सैन समाज के नेता हीरा लाल ठाकुर का जिले में आगमन हुआ
आज दिनांक 04 फरवरी को गौतमबुद्ध नगर में सैन समाज के बहुत बड़े नेता मा०श्री हीरा लाल ठाकुर पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का जिले में आगमन हुआ जिसमें उन्होंने दादरी विधानसभा में ऐलोस्टोनीया सोसाइटी गांव बेगमपुर व गांव कुलेसरा में 3 सभा अपने सैन समाज के लोगों के साथ की उन्होंने बताया पिछड़ा वर्ग समाज व सैन समाज का सबसे अधिक सम्मान भारतीय जनता पार्टी ने किया है और हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में बहुत विकास ईमानदारी के साथ किया है इसलिए मैं अपने प्रदेश के सैन समाज से निवेदन करता हूं कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को वोट दें और दादरी विधानसभा में मा०श्री तेजपाल नागर जी को वोट देकर सफल बनाएं इस अवसर पर कुछ सम्मानित लोग उपस्थित थे जितेंद्र भाटी जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा गौतम बुध नगर वीरपाल जी मंडल अध्यक्ष बिसरख ओबीसी मोर्चा राजकुमार सेन गजेंद्र सेन होतीलाल सेन योगराज सिंह जीतू सेन श्री चंद सेन विकास सेन मुकेश सेन जयपाल सिंह विजय सिंह राहुल सेन प्रवीण सेन रोहित सेन हरबीर सेन अरविंद सेन अंकित सेन आदि सम्मानित लोग उपस्थित थे।