सेक्टर डेल्टा टू गेट नंबर 2 पर बन रहा भव्य एंट्री गेट ग्रेटर नोएडा के समस्त सेक्टरों में पहला ऐसा सुन्दर गेट का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा है
आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि जैसा कि विगत है कि सेक्टर के प्रवेश गेट के सौंदर्यकरण के कार्यों को सेक्टर निवासियो से बिना आर्थिक सहयोग लिए किये जाना सुनिस्चित किया गया था
आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर के प्रवेश गेटो के सौंदर्यकरण के क्रम में इनका निर्माण जिस गति एवं मानको के अनुरूप किया जा रह है वह सभी के लिए अविस्मरणीय है।डेल्टा 2 प्रवेश गेट के सौंदर्यकरण के संदर्भ में व्यक्तिगत प्रयास है की इन्हें अन्य सेक्टर के मुक़ाबले सबसे विशिष्ट बनाया जाए।सही मायने में सौंदर्यकरण रूपी उपरोक्त कार्यों से ही ग्रेटर नॉएडा में सेक्टर की विशेष पहचान स्थापित होगी किंतु यह तभी सम्भव है जब वर्तमान की भाँति समस्त सहयोगी सेक्टर के विकासरूपी कार्यों में पूर्व की भाँति सहयोग करते रहेंगे। इसके लिए व्यक्तिगत तौर से समस्त सहयोगी का हृदय से धन्यवाद किंतु यह तभी सम्भव है जब वर्तमान की भाँति समस्त सहयोगी विकासरूपी कार्यों में पूर्व की भाँति महासचिव आलोक नागर व समस्त टीम का सहयोग करते रहेंगे*।
इस मौके पर एडवोकेट अनिल भाटी, रिंकू भाटी कैलाशपुर ,रविंद्र भाटी पल्ला बॉबी भाटी वह समस्त सेक्टरवासी धन्यवाद