युवती को आपत्तिजनक फोटो-वीडियो के जरिए किया ब्लैकमेल, दोस्तों से संबंध बनाने का बनाया दबाव

कानपुर। इंस्टाग्राम के जरिए हुई दोस्ती से एक युवती का जीना दुश्वार हो गया। पहले उसने दोस्ती कर मेल-जोल बढ़ाया। फिर उसने युवती पर अपने दोस्तों से संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मना करने पर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोप है कि आरोपी ने अपने दोस्तों को भी उसके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो दिखाए हैं। परेशान पीड़िता ने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बर्रा क्षेत्र निवासी युवती के मुताबिक इंस्टाग्राम पर साकेतनगर निवासी हर्ष शर्मा से दोस्ती हुई थी। बातचीत के बाद मिलना शुरू हो गया। इस दौरान हर्ष ने उसके साथ कुछ फोटाे और वीडियो भी बनाए। कुछ समय बाद उसे पता चला कि आरोपी के कई युवतियों से संबंध हैं। कुछ के साथ वह लिवइन में भी रहता है। हर्ष की करतूत सामने आने पर उसने दूरियां बनानी शुरू कर दी। इससे नाराज हर्ष उसे परेशान करने लगा।
उससे मिलने और दोस्तों से संबंध बनाने का लगातार दबाव बनाने लगा। ऐसा न करने पर उसकी फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। उसकी शिकायत करने जब वह उसके घर पहुंची तो घरवालों ने कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं। लगातार धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी नीरज ओझा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।