युवती का बहला फुसलाकर करवाया धर्म परिवर्तन, लोगों ने कार्रवाई न होने पर पुलिस प्रशासन को आंदोलन की दी चेतावनी

अलीगढ़। युवती को बहला फुसलाकर ले जाने और धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए लोगों ने अतरौली कोतवाली में हंगामा किया। कार्रवाई न होने पर पुलिस प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी। कस्बा अतरौली के मोहल्ला भानपाड़ा निवासी पीड़ित का आरोप है कि करीब तीन सप्ताह पहले दूसरे धर्म का एक युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दे दी। जन्माष्टमी वाले दिन दो युवक उसके घर आए और धारदार हथियार दिखाते धमकराया। आरोप है कि बेटी का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
हिंदू जागरण मंच के जिला आर्थिक व्यवस्था प्रमुख डॉ. जितेंद्र राजपूत ने कहा कि यह लोग तीन सप्ताह से लगातार पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि पुलिस लगातार लड़की के परिजनों को गुमराह कर रही है। कभी नारी निकेतन भेजने की बात कहते हैं तो कभी कुछ कहते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन को 24 घंटे के अंदर धर्म परिवर्तन के मामले में कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान धर्म जागरण मंच के जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र कुमार, सोनू राघव, दिनेश माहौर, भूप सिंह लोधी जयप्रकाश राजपूत, आदि मौजूद रहे।