अपराधउत्तर प्रदेश
युवती ने प्रेमी से निकाह करने के लिए किया धर्म परिवर्तन, अब दिया तीन तलाक
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
आगरा। बिल्डर की बेटी को गैर समुदाय के युवक से प्यार हो गया था। 20 साल पहले नाई की मंडी थाना क्षेत्र के निवासी युवती ने प्रेमी से निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया। सोनम गोयल से आयशा वारसी बन गई। 2004 में दोनों ने निकाह कर लिया। अब पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
आयशा वारसी उर्फ सोनम गोयल ने मुकदमा दर्ज कराकर आरोप लगाया कि 20 साल पहले उन्हें कटरा इतवारी खां निवासी गैर समुदाय के युवक मोहम्मद आरिफ हमीद से प्यार हो गया। इसके चलते धर्म परिवर्तन कर 2004 में निकाह कर लिया। निकाह के कुछ दिनों बाद ही पति ने दहेज के मांग को लेकर उत्पीड़न करने लगा। इस बीच उन्होंने तीन बच्चों को जन्म दिया। वो जाती भी तो कहां। पति के साथ वो जैसे-तैसे अपना समय गुजारने लगी। इस बीच खूब प्रताड़ना मिली, लेकिन वो सबकुछ चुपचाप सहती रही।
पीड़िता ने बताया कि पति का लालच इस कदर हावी हुआ कि वो उसके साथ मारपीट करने लगा। बिल्डर पिता से जमीन अपने नाम करने का दबाव बनाने लगा। उसने मना किया तो हैवानियत की हदें पार कर दी। उसे बेरहमी से पीटते हुए 24 अक्तूबर को तीन तलाक दे डाला। इतना ही नहीं उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस को सारी कहानी बताई। पीड़िता की शिकायत के बाद नई की मंडी थाने पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।