ग्रेटर नोएडा

स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी विद्या गुर्जर को किया करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सम्मानित।

दनकौर: 76 वें स्वतंत्रता दिवस एवं स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि अवसर पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने दनकौर क्षेत्र के गांव कनारसी के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भाग लेकर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय चंदू सिंह गुर्जर के आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने उनकी धर्मपत्नी विद्या नागर को फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी का सम्मान कार्यक्रम संगठन के जिला उपाध्यक्ष राकेश नागर के नेतृत्व में किया गया।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि दनकौर क्षेत्र के गांव का नरसी निवासी चंदू सिंह गुर्जर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में भाग लिया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में देश की आजादी की लड़ाई लड़ी आजादी की लड़ाई के दौरान ब्रिटिश सरकार ने उन्होंने जापान,बर्मा आदि देशों में जेल में बंद किया था। स्वतंत्रता सेनानी चंदू गुर्जर ने ब्रिटिश सरकार के सैकड़ों अफसरों को खदेड़ने का कार्य किया था। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह गुर्जर का निधन 15 अगस्त 1999 को हुआ था। स्वतंत्रता आंदोलन में लड़ाई लड़ने एवं देश को आजाद कराने में अपनी भूमिका निभाने पर 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने ताम पत्र देकर सम्मानित किया था। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय है चंदू सिंह गुर्जर की धर्मपत्नी विद्या नागर को फूल माला एवं उपहार के रूप में अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संगठन स्वतंत्रता संग्राम एवं शहीदों के परिवारों को समय-समय पर सम्मानित करता रहेगा यह संगठन के लिए गर्व और गौरव की बात है।
इस दौरान- जिलाध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान बलराज हूण राकेश नागर नीरज भाटी अजय नागर कृष्ण नागर कमल सिंह बिजेंद्र नागर नरेंद्र नागर सुभाष नेताजी सुभाष नागर रोहतास नगर रोहित बिधूरी मुकुल भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights