विकास प्रकल्प का पंचम कार्यक्रम 27 सितंबर 2022 को ग्रेटर नोएडा में भब्य रूप से आयोजित हुआ
अखिल भारतीय स्तर पर पंजीकृत महाकर्म फाउंडेशन ट्रस्ट व विज्ञान भारती दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय स्तर पर विकास प्रकल्प का पंचम कार्यक्रम, 27 सितंबर २०२२ को ग्रेटर नोएडा में भब्य रूप से आयोजित हुआ जिसमें स्कूली युवा छात्रों हेतु जी के क्विज, खेल व महिलाओं के लिए संगीत मिश्रित खेल प्रतियोगितायें तथा अन्य प्रतिभावान युवा वर्ग का नृत्य/संगीत भी आयोजित किया गया – मुख्य फोकस समाज के वंचित Underprivileged मेधावी छात्र थे ( आमंत्रित Flyer पूर्व में प्रेषित)। मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ 27 सितंबर 2022 को मांगलिक संगीत व शास्त्रीय नृत्य के साथ शिक्षाविद् डा. रवीन्द्र कुमार सिन्हा, कुलपति, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की गरिमामई उपस्थिति के बीच उनके मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विजयी छात्रों, महिलाओं को डा. सिन्हा व डा. डी पी भट्ट, अध्यक्ष विज्ञान भारती दिल्ली व फाउंडर, महाकर्मा फाउंडेशन द्वारा कैश एवार्ड, मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में आकांक्षा चौधरी, देव भाटी व युवराज को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ , लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता में कृष्णा, पूर्वी व निंजल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला व लड़कों की दौड़ में साहिल और कार्तिक, अनमोल और लव व लविश को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। गाना बजाना व नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत युवा वर्ग में भूमिका गिरी व चंदन शर्मा को प्रथम व द्वितीय पुरस्कार मिला और महिला नृत्य में अंजलि व रकम को प्रथम तथा आरती व पुष्पा नागर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ और ज्योति व अभय को प्रोत्साहन सर्टीफिकेट प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रत्येक कैटेगरी में 2 प्रतिभागियों को संस्था का प्रोत्साहन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। श्रीमती रकम, कु. भूमिका, ज्योति, अनामिका,मनोज चन्द्र को डा. भट्ट व प्रोफेसर संजय शर्मा के कर कमलों से स्वैच्छिक कार्यकर्ता पुरस्कार प्राप्त हुआ। कैश एवार्ड राशि रू.6000/- को मुख्य अतिथि व डा. भट्ट द्वारा सफलतम प्रतिभागियों को दिया गया। सर्वोत्तम आयोजकों यथा प्रीति शर्मा व अनिकेत नागर को उनके सराहनीय कार्य हेतु महाकर्म प्रशस्ति-पत्र व मेडल से नवाजा गया।डा. विनय कुमार, भौतिक विज्ञानी, रायल कमीशन सऊदी अरब ने सह प्रायोजक के तौर पर इस फंक्शन के लिए आंशिक सहयोग दिया, अनिकेत नागर ने संयोजन कार्य किया – अंततः ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, नौएडा, दिल्ली से इस कार्यक्रम में व मां भण्डारे में 200 से अधिक आमजन शामिल हुए जिसमें प्रमुख हैं- प्रदीप शर्मा, नवनीत, कशिश,पावनी, कार्तिक, लव,शिवम्,प्रियांश, बादल भाटी, नंदन, अंकित, उज्जवल, तनु, रितेश, राखी, दिशा नागर, मानव भाटी, देव चौधरी सिमरन, .. कुछ फोटो व वीडियो प्रस्तुत हैं