अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सर्टिफिकेट पाकर देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी के बच्चों के चेहरे खिले
आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी में देविका वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन योग कार्यक्रम में भाग लिए
करीब 60 प्रतिभागियों के लिए प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया सर्टिफिकेट पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिले ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव श्री बी एन सिंह जी रहे उन्होंने योग के जीवन में महत्व की भूमिका पर अपना व्यक्तव्य दिया और कहा कि बच्चों में योग के प्रति जागरूकता अभी से बढ़ानी चाहिए जिससे एक स्वस्थ पीढ़ी और देश का निर्माण हो l
विशिष्ट अतिथि गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की जीएम सुश्री बीनू तिवारी जी ने महिलाओं और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि तन और मन दोनो को सुंदर बनाना है तो नियमित योग करें
नेफोमा के अध्यक्ष और प्रमुख समाज सेवी अन्नू खान जी ने देविका वासियों और देविका वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को विशेष रूप से बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज और सुदृढ़ बनता है
बिसरख थानाध्यक्ष श्री अनिल राजपूत ने कहा कि योग के प्रभाव से व्यक्ति के अंदर स्वस्थ भावना का जन्म होता है , कुंठा और अवसाद से व्यक्ति मुक्त होता है जिससे उसके अंदर अपराध की भावना नहीं रहती और इस प्रकार योग अपराध को कम करने में बहुत ही सहयोगी है।
कार्यक्रम का संचालन विख्यात ज्योतिषी एवं समाज सेवी दीपक दूबे ने किया और आए हुए समस्त अतिथियों को धन्यवाद दिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के चेयरमैन दिनेश चंद्र झा, अध्यक्ष मुकुल मिश्र, महासचिव आशीष कुलकर्णी, सचिव कमल सिंह एवं चंद्रशेखर, संगठन सचिव ब्रजेश कुमार , कोषाध्यक्ष राजीव विश्वकर्मा एवम एक्जीक्यूटीव के सदस्य आनंद सिंह, चंदन तिवारी, एम एस रावत, अरविंद पांडे, निरंजन सरकार एवं अन्य सदस्यों तथा देविका के समस्त निवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, नेफोमा टीम से अन्नू खान अध्यक्ष, हरदम सिह जनरल सेक्रेटरी, उमेश सिंह ट्रेजरार, अविनाश सिह सदस्य, किशोर सिंह, आशीष बंसल आदि उपस्थित रहे ।