जिलाधिकारी ने नोएडा के इंदिरा गांधी कला केन्द्र में गणमान्य व्यक्तियों व स्कूली छात्र-छात्राओं को दिलाई मताधिकार की शपथ
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एलवाई के निर्देशन में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त विभागीय कार्यालय एवं स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इस क्रम में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन इंदिरा गांधी कला केन्द्र नोएडा में किया गया। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्धोधन में कहा कि भारत में मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। भारत में जितने भी चुनाव होते है, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है। भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था। इसलिए हर साल 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश में सरकारों और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक काय्रक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे कि देश की राजनैतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाते हुये कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुये शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगें।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के मतदाताओं को जागरूकता से सम्बन्धित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये एवं निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व सुपरवाइजरों को आज इस असवर पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता, समस्त बीएलओ व सुपरवाइजर उपस्थित रहे।