अपराध
दहेज में एक करोड़ रुपये की मांग पूरी नही करने पर बहू को प्रताड़ित कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज
उन्नाव। उन्नाव जिले में शादी के बाद से अतिरिक्त दहेज में एक करोड़ रुपये की मांग की गई। मांग पूरी ना होने पर बहू को प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। अब पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ व देवर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि सर्वोदय नगर मोहल्ले की रहने वाली प्रियंका की शादी नौ जून वर्ष 2014 को रायबरेली जनपद के लालगंज सराफा मंडी निवासी सचिन दीक्षित के साथ हुई थी।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शादी के बाद से पति व ससुराल वाले एक करोड़ रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करते थे। मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसके दो बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति सचिन दीक्षित, ससुर प्रशांत दीक्षित, सास मीनाक्षी दीक्षित, जेठ कपिल दीक्षित व देवर प्रिंसू दीक्षित के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।