अपराधउत्तर प्रदेशगाजियाबाददिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीराज्य

गाज़ियाबाद में साइबर ठग का आतंक, व्यापारी के खाते से निकाले 25000

अंकुर अग्रवाल, ग़ाज़ियाबाद

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में साइबर ठग एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं।क्योंकि आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाने में लगे हुए हैं ।इसी कड़ी में थाना विजय नगर इलाके की प्रताप विहार कॉलोनी में रहने वाले एक कारोबारी को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया 3 तीन बार में कारोबारी के खाते से ₹25000 निकाल लिए गए। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना विजयनगर और साइबर सेल में की है। इस तरह के मामले गाजियाबाद में रोजाना किसी न किसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रहे हैं।प्रताप विहार सेक्टर 11 के एफ  385 में रहने वाले पीड़ित राजीव चौहान ने बताया कि उनका सेविंग खाता जब विहार सेक्टर 11 स्थित यूनियन बैंक की शाखा में है। रविवार को सुबह उनके खाते से 10000, 10000 और 5000 रुपए यानी तीन बार में कुल ₹25000 निकाल लिए गए।इसकी जानकारी उन्हें तब मिली जब उनके पास पैसे निकाले जाने का मैसेज आया ।राजीव चौहान ने बताया कि उन्होंने कोई पैसा नहीं निकाला और उनका एटीएम कार्ड भी उनके पास ही मौजूद था। जैसे ही यह मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने अपनी बैंक स्टेटमेंट चेक की। जिसमें ₹25000 निकाले गए थे राजीव चौहान ने सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक किया और ऑनलाइन साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। उधर थाना विजयनगर में भी एक तहरीर दी।थाना विजय नगर के थाना अध्यक्ष योगेंद्र मलिक ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है।राजीव चौहान के द्वारा दी गई तहरीर लेकर पूरा मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है और गहन जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button