उत्तराखंडराजनीतीराज्य

कांग्रेस करेगी CDS बिपिन रावत के सपनों को साकार, गांव तक सड़क बनवाने सहित ये होंगे काम

देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिवंगत चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनरल रावत के सभी सपनों को साकार करेगी। उत्तराखंड में उनकी सरकार बनते ही कांग्रेस सबसे पहले जनरल रावत के गांव को सड़क से जोड़ेगी। इसके अलावा गांव में एक उच्च शिक्षण संस्थान भी खोला जाएगा।

गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पौड़ी जिले में जन्मे सीडीएस बिपिन रावत के गांव सैंण तक पहुंचने के लिए पैदल चलना पड़ता है। गांव के लिए सड़क नहीं बन पाई है। जनरल रावत का निधन राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। वे युवाओं की प्रेरणा के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 11 दिसंबर को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में जनरल रावत को श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सहप्रभारी दीपिका पांडेय, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, विजयपाल सजवाण, जोत सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सूर्यकांत धस्माना, लालचंद शर्मा, धीरेंद्र प्रताप, राजेंद्र शाह, डा. प्रतिमा सिंह, एडवोकेट संदीप चमोली, संग्राम सिंह पुंडीर, अनिल नेगी,अनुराधा तिवारी आदि उपस्थित रहे।

जनरल रावत के नाम पर खेलकूद मंडल स्थापित करेगी कांग्रेस

सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तराखंड की युवाशक्ति जनरल रावत को अपना आदर्श मानकर आगे बढ़ें। कांग्रेस सत्ता में आने पर जरनल रावत के नाम पर ग्रामीण खेलकूद मंडल स्थापित करेगी। इन खेलकूद मंडलों को एक निश्चित धनराशि प्रतिमाह अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी। प्रत्येक गांव में ये खेलकूद मंडल स्थापित किए जाएंगे। श्रद्धांजलि सभा में बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली जाकर शुक्रवार को जनरल रावत को श्रद्धांजलि देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights