तुगलपुर आंगनवाड़ी केंद्र की हालत जर्जर,हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा: चौधरी प्रवीण भारतीय
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रमुख गांव तुगलपुर के आंगनवाडी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों के साथ कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,आंगनबाड़ी केंद्र के पुनर्निर्माण के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक सुरेंद्र सिंह संबोधित पत्र अपर मुख्य कार्यपालक दीपचंद को सौंपकर नई बिल्डिंग बनवाने की मांग की है।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले प्रमुख गांव तुगलपुर में आंगनवाड़ी केंद्र है जिस आंगनवाड़ी केंद्र में लगभग 70 से 80 बच्चे पढ़ते हैं एवं कुपोषण को दूर करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चला जाए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत आंगनवाड़ी केंद्र में समय-समय पर डॉक्टरों एवं अन्य टीम आकर कार्य करती है। आंगनवाड़ी केंद्र गांव के पुराने पंचायत घर में बना हुआ है। जिसकी स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है दीवारों में दरारें आ गई हैं छत से लगातार पानी टपक रहा है कभी भी यह बिल्डिंग गिर सकती है। जिस कारण यहां पढ़ने वाले बच्चे एवं आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के साथ बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का पुनर्निर्माण कराने की मांग को लेकर प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक को पत्र भी दिया है।