ज्वालापुर पुलिस ने हाईवे स्थित जुर्स कंट्री के फ्लैट में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। मौके से पश्चिम बंगाल की तीन युवतियों को आजाद कराया है। जबकि दिल्ली और बंगाल के दो दलाल और हरिद्वार के तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। गरीबी और बेरोजगारी के कारण युवतियों को दलदल में धकेल दिया गया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक देहरादून-दिल्ली हाईवे स्थित हाउसिंग सोसायटी जुर्स कंट्री के फ्लैट में पिछले कई दिनों से अवैध गतिविधियां होने की जानकारी मिल रही थी। मुखबिर से सूचना पर शुक्रवार की देर रात जुर्स कंट्री के फ्लैट नंबर 515 में पुलिस ने छापा मारा। जहां मौके पर आपत्तिजनक हालत में युवक और युवतियां मिलीं। मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई। तीन पश्चिम बंगाल की रहने वाली युवतियों को आजाद कराया गया। जबकि मौके से दो दलाल और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि दलाल शुभाकर दत्त निवासी ओल्ड जनकपुरी उत्तमनगर दिल्ली, अरुण कुमार निवासी श्यामनगर पिनकल घोषपाडज्ञ रोड थाना नोथा पाडा वेस्ट बंगाल और ग्राहक अनुज कुमार निवासी ग्राम फतवा कोतवाली लक्सर, योगेश निवासी नसीरपुर कलां बादशाहपुर, अभिषेक निवासी साहपुर टांडा मजादा थाना लक्सर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के मुताबिक पकड़े गया आरोपी अनुज खनन कारोबारी है। उसके डंपर चलते हैं। जबकि योगेश हरिद्वार में बिंदी-चूड़ी की दुकान चलाता है।
अभिषेक रुड़की रोड़ स्थित एक कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है। सोशल मीडिया के जरिये युवतियों के फोटो ग्राहकों को भेजकर उन्हें फ्लैट में बुलाया जाता था।
किराये के फ्लैट में युवतियों को कार से ले जाया जाता था। देर रात पुलिस ने जब जुर्स कंट्री के मुख्यद्वार के रजिस्टर खंगाले तो पकड़े गए आरोपी और लड़कियों की एंट्री रजिस्टर में नहीं थी। फ्लैट आरोपियों किसी दोस्त का बताया जा रहा है। पुलिस फ्लैट मालिक की जानकारी जुटा रही है।