ड्राइवर की गला दबाकर की निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी
बेगूसराय। बलिया थानाक्षेत्र के मिर्जापुर के पास बेखौफ अपराधियों ने एक ड्राइवर की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक ड्राइवर की पहचान बलिया थानाक्षेत्र के हसनपुर दियारा निवासी दिवंगत किशन देव सिंह के बेटे बालमुकुंद सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।
परिजनों ने बताया कि बालमुकुंद सिंह सोमवार सुबह अपनी मैजिक गाड़ी लेकर घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। उनके परिजनों ने काफी खोजबीन की और उनके मोबाइल पर भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला। मंगलवार सुबह सूचना मिली कि बालमुकुंद का शव उनकी मैजिक गाड़ी में पड़ा हुआ है। अपराधियों ने गले में फंदा डालकर उनकी निर्मम हत्या कर दी और गाड़ी में ही शव को छोड़कर फरार हो गए।
मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के ही राकेश सिंह पर लगाया है। परिजनों के अनुसार, बालमुकुंद ने राकेश को 70 हजार रुपये उधार दिए थे, जिसे वापस लेने के लिए वह अक्सर राकेश से संपर्क में रहते थे। लेकिन राकेश सिंह पैसा वापस करने में टालमटोल कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि इसी पैसे के लेन-देन के चलते राकेश सिंह ने बालमुकुंद की हत्या की है।
घटना की जानकारी मिलते ही बलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और राकेश सिंह समेत सभी संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बलिया थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हत्या का मामला गंभीर है और पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।
बालमुकुंद सिंह के परिवार का भरण-पोषण उनकी मैजिक गाड़ी चलाने से ही होता था। उनकी मौत से परिवार का आर्थिक आधार छिन गया है। परिजन दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की अपील कर रहे हैं।