भांजे के हादसे का दिया झांसा और महिला से ठग लिए एक लाख रुपये
नोएडा। साइबर अपराधी ने महिला को उनके भांजे के फर्जी हादसे की जानकारी देकर इलाज के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए। जब पीड़िता ने भांजे की मां से बात की तो फर्जीवाड़े का पता चला। उन्होंने इस संबंध में सेक्टर-58 थाने में केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में राजेंद्र कुमार मलिक ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-61 की सोसाइटी में रहते हैं। उनकी पत्नी के मोबाइल पर 11 सितंबर को एक नंबर से कॉल आई। कॉलर ने उनकी पत्नी से कहा कि भांजे का एक्सीडेंट हो गया है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत बेहद नाजुक है। इलाज के लिए तुरंत तीन लाख रुपये की जरूरत है। भांजे के बारे में सुनने के बाद महिला डर गई। उन्होंने सारे मामले के बारे में अपने पति राजेंद्र को जानकारी दी। राजेंद्र ने तुरंत पत्नी के खाते में एक लाख रुपये भेज दिए। फिर महिला ने आरोपी द्वारा बताए गए खाते में यूपीआई के जरिए एक लाख रुपये भेज दिए। महिला ने भांजे की स्थिति का पता करने के लिए उसकी मां के पास कॉल की। उस