पंजाब। कपूरथला के गांव झल्ल ठीकरीवाल में तीन दिन पहले हुई किसान की हत्या की गुत्थी को जिला पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपी शूटर को देसी कट्टे सहित काबू भी कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी वत्सला गुप्ता ने करते हुए बताया कि यह मामला नजूल लैंड पर कब्जे से जुड़ा है। किसान की हत्या करने वाले शूटर ने गोली चलाने से पहले किसान को धमकी दी कि खेत का कब्ज़ा छोड़ दो, नहीं तो दुनिया छोड़ने के लिए तैयार हो जाओ। आरोपी की पहचान तरसेम सिंह निवासी मोगा के तौर पर हुई है। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया देसी पिस्टल भी बरामद किया गया है।
गांव झल्ल ठीकरीवाल में 22 अक्टूबर की दोपहर किसान जसपाल सिंह निवासी गांव सुखिया नंगल के सिर पर गोली मार हत्या कर दी गई थी। थाना कोतवाली पुलिस ने मृतक के बेटे गुरमुख सिंह के बयान पर चार आरोपियों रतन सिंह निवासी वल्टोहा, तरसेम सिंह निवासी मोगा, बग्गा सिंह और उसके भाई निवासी गांव झल्ल ठीकरीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया था।
डीएसपी सबडिवीजन दीप करण सिंह और एसएचओ लखविंदर सिंह की टीम ने मामले की जांच करते हुए मुख्य आरोपी तरसेम सिंह को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि यह सारा मामला नजूल लैंड के कब्जे से जुड़ा हुआ है। पिछले 8-9 साल से गांव झल्ल ठीकरीवाल में जालंधर निवासी जरनैल सिंह व करनैल सिंह की 25 किल्ले भूमि को ठेके पर जसपाल सिंह ने ली हुई थी। जहां वह खेती करता था और सरकारी राजस्व रिकॉर्ड में काश्तकार के रूप में जसपाल का नाम दर्ज करवा लिया था। इसी के चलते जमीन पर कब्जे का विवाद हो गया।
एसएसपी ने यह भी बताया कि जांच में सामने आया है कि उक्त भूमि जालंधर निवासी जरनैल सिंह व करनैल सिंह की जमीन है और उनके रिश्तेदार आरोपी मोगा निवासी तरसेम सिंह है। इस जमीनी विवाद में किसान जसपाल की हत्या हुई है। अन्य आरोपियों का मामले में कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि मामले की पूरी जांच की जा रही है।