किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई
आज किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 12वीं पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रोबिन नागर के नेतृत्व में एडीएम नितिन मदान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना एवं समस्त किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर कलेक्ट्रेट परिसर में 12 पौधे एवं 37 यूनिट ब्लड किसानों ने दान किया पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी ने हमेशा किसानों की हक के लिए लड़ाई लड़ी शांतिपूर्ण धरने दिए जिससे किसानों की समस्याएं बिजली के बिल की रही हो गन्ना मिलों से किसानों के गन्ने के भुगतान की रही हो या अन्य कोई समस्याओं के लिए अधिकारियों से बात करने के लिए या उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए बहुत ही सरलता से उन्होंने शांतिपूर्ण धरने दिए हैं और भारत सरकार को भी हिलाने का काम चौधरी साहब ने किया था आज हम उन्हीं के सिद्धांतों पर चलकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ कर किसानों को उनका हक दिला रहे हैं हमारे देश के पूर्व सैनिकों को शाल एवं फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया ग्रेटर नोएडा की संस्था एक्टिव सिटीजन टीम जो सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है उन्हीं के सदस्य सरदार मंजीत सिंह एवं हरेंद्र भाटी जी को शाल एवं फूल मालाओं द्वारा सम्मानित किया गया रोटरी क्लब के एवं ब्लड बैंक को 37 यूनिट ब्लड किसानों ने दान किया इस मौके पर अनित कसाना राजीव मलिक ओमपाल पालन रजनीकांत अग्रवाल संदीप जैन सुरेंद्र नागर मटरू नागर गजेंद्र चौधरी सुनील प्रधान चाहत राम मास्टर चंद्रपाल बाबूजी गजेंद्र नागर योगेश भाटी बेली भाटी सोनू भाटी संदीप अवाना संदीप चपराना अमित डेढ़ा विनोद शर्मा भगत सिंह नवनीत खटाना ललित चौहान श्रीचंद तवर हरेंद्र भाटी बिन्नू भाटी नागेश प्रवीण चपराना सुबेराम मास्टर धनीराम मास्टर धर्मपाल स्वामी राजमल जिते बैंसला विनय चौधरी नीरज जगत प्रधान बेगराज प्रधान नरेंद्र नागर देवी राम सुभाष अजीत तुगलपुर सिलारपुर अजीपाल नंबरदार रविंदर भाटी अजब प्रधान प्रमोद सफीपुर नरेंद्र अट्टा पीतम सिंह बृजपाल सोनू मोरना योगी नंबरदार आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे