थाना सेक्टर 58 पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मिण्डा तिराहा सेक्टर-59 के पास से तीन वाहन चोरों बोबी उर्फ मोदी पुत्र हंसराज निवासी मकान नंबर 542 नगला खारी दत्तावली थाना बल्ला जिला अलीगढ हाल मकान सुबोध यादव वृहस्पति बाजार के पास खोड़ा जनपद गाजियाबाद, गवेन्द्र सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम बदनपुर थाना हसाईन जिला हाथरस हाल पता दुर्गा मन्दिर खोडा जनपद गाजियाबाद, विवेक पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम गडेपुर थाना शाहाबाद जिला हरदोई हालपता आजाद विहार खोडा कालोनी जनपद गाजियाबाद को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल एफजेड और स्पलेण्डर प्लस बरामद की है।अभियुक्तों द्वारा मोटर साईकिल एफजेड नंबर डीएल 3एस ईएम-2756 को ओमेश ग्लोबल कंपनी सैक्टर-59 नोएडा के सामने से चोरी की गयी थी उपरोक्त मोटर साईकिल चोरी के सम्बन्ध मे थाना सैक्टर 58 पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 60/23 धारा 379 भादवि के तहत पंजीकृत है। और मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस रंग काला यूपी 16 बीजेड-3751 को केटीजी रेस्टोरेन्ट, ठेका देशी शराब के सामने सर्विस रोड सैक्टर 62 नोएडा से चोरी की थी उपरोक्त मोटर साईकिल के सम्बन्ध में थाना सेक्टर 58 पर ई-एफआईआर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 58 पर मुकदमा अपराध संख्या 55/23 धारा 379 भादवि के तहत पंजीकृत ह। इसके अलावा तीनों ने करीब ढेड-दो महीने पहले एनाजाईजर कम्पनी सैक्टर 60 नोएडा की पार्किंग से एक ग्लेमर मोटर साईकिल चोरी की थी। जिसको अभियुक्तों द्वारा खोड़ा गाँव में राह चलते व्यक्ति को बैच दिया था।अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।