थाना फेस थ्री पुलिस ने रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाली 25 लाख रुपये की ड्रग्स पकड़ी, एक महिला अभियुक्ता सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
नोएडा संवाददाता, थाना फेस थ्री पुलिस ने एचपी पैट्रोल पम्प के पास से एक अभियुक्त पुलकित कपुर पुत्र अमित कुमार कपुर निवासी सी 1208 आम्रपाली जोडेक सैक्टर 120 थाना सैक्टर 113 गौतमबुद्धनगर मूल पता ग्राम अतरौली थाना अतरौली जिला अलीगढ को सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त की निशादेही पर अभियुक्त अभिषेक चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान निवासी गली नंबर 1 ग्राम ममूरा सैक्टर 67 थाना फेस थ्री गौतमबुद्धनगर एवं अभियुक्ता पूजा गुप्ता पुत्री राजेश कुमार गुप्ता निवासी डी 187 सैक्टर 61 नोएडा को मकान डी 187 सैक्टर 61 के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके तीन अन्य साथी सुर्यांश, प्रणय, दिदिप्य अभी फरार चल रहे हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लगभग 25 लाख रूपये कीमत की 289 एमडीएमए नशीली गोली (ड्रग्स) बरामद की है।जिसके सम्बन्ध में थाना फेस थ्री पर मुकदमा अपराध संख्या 106/23 धारा 8/22 (सी) व 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों द्वारा अपने साथियो सुर्यांश व प्रणय व दिदिप्य के साथ मिलकर एमडीएमए नशीली गोली (ड्रग्स) नाजायज सिंथेटिक ड्रग्स बेचने का अपराध कारित किया गया है। दिदिप्य अभियुक्तों को बेचने के लिए नशीली गोलियाँ उपलब्ध कराता है।अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उक्त बरामदग गोलियों की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये है। गिरफ्तार अभियुक्ता पूजा कम्प्यूटर इंजीनियर हैं। जो सैक्टर 81 नोएडा मे स्थित एक कंपनी में कंसल्टेंट के रूप में कार्य कर रही थी। और उसके पिता रेलवे में इंजीनियर और माँ एमबीबीएस डाक्टर हैं। उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जो पिछले एक वर्ष से इस कार्य में लिप्त हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।