अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
थाना ईकोटेक थ्री पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बदमाश को मुठभेड़ के उपरांत किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना ईकोटेक थ्री पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए बदमाश राजीव उर्फ राका पुत्र रविकरण निवासी ग्राम खेडी थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर को मुठभेड़ के उपरांत गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।गौरतलब है कि अभियुक्त राजीव उर्फ राका को गिरफ्तार कर थाने लाया जा रहा था कि डी पार्क चौकी क्षेत्र अन्तर्गत 130 मीटर रोड की सर्विस रोड में पुलिस पार्टी की पिस्टल छीन कर हमलावर हो गया। जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया और उसे पुनः गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्त को घायल अवस्था में उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।थाना ईकोटेक थ्री से लूट का उपरोक्त आरोपी अभियुक्त गुण रात को पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।