ग्रेटर नोएडा

साइक्लो–क्रॉस के दस सदस्यो ने 3 दिनों में साइकिल से तय किया 760 किलोमीटर का सफर ग्रेटर नोएडा वापसी पर नेफोवा ऑफिस में किया गया भव्य स्वागत।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जाने माने साइकिलिंग ग्रुप Cyclo-Cross के 10 राइडर्स ने गोल्डन ट्राइंगल दिल्ली-जयपुर-आगरा की 760 किलोमीटर की यात्रा कल रात 10 बजे पूर्ण की। संजय कुमार, सूरज गुप्ता, नीतीश श्रीवास्तव, पंकज वलेचा, भुवन चंद्र भगत, प्रवीण उपाध्याय, पुष्पराज ललित सक्सेना, ऋषिकेश पाटनकर, विवेक सिंह, महावीर सिंह ने 16 सितंबर को इंडिया गेट से इस यात्रा की शुरुआत की। श्रीमती रूपिंदर ब्रार IRS इनकम टैक्स अधिकारी ने इसका फ्लैग ऑफ किया। पर्यटन विभाग जयपुर , एवं आगरा भारत सरकार ने दल का जयपुर एवं आगरा में स्वागत किया। नेफोवा ने यात्रा पूर्ण होने पर सभी साइक्लिस्ट एवं दल के कैप्टेन शुशांत भटनागर का नेफोवा आफिस पर फूल माला के साथ केक कटिंग करके गर्म जोशी से स्वागत किया। स्वागत में नेफोवा के उपाध्यक्ष विकाश कटियार, रंजना भारद्वाज, सागर गुप्ता, राहुल गर्ग, सुहैल अकबर, ज्योती जैसवाल, शिप्रा गुप्ता, रंजन प्रसाद, समीर भारद्वाज, अजीम खान, सुमित गुप्ता, रोहन भगत और स्वैग टीम से भावना गौर और बरनाली महेला आदि लोग मौजूद रहे।

वही संजय कुमार एवं शुशांत भटनागर ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय एवम नेफोवा का सह्रदय धन्यवाद किया एवं इस यात्रा का उद्देश्य बताया- पर्यावरण एवम वातावरण की सुरक्षा, स्वस्थ जीवन शैली एवम अतुल्य भारत का जीवंत दर्शन। इससे पहले साइक्लो–क्रॉस की टीम जिम कार्बेट, नैनीताल, अलवर, नीमराना, चड़ीगढ़ इत्यादि जगहों की साईकल यात्रा पूर्ण कर चुकी है।

सुबह के समय, जब एनसीआर की सड़कें गहरी नींद में थी, तभी साइक्लो-क्रॉस के 10 साइक्लिस्ट गोल्डन ट्राएंगल के रास्ते पर अपनी यात्रा शुरू करने निकल पड़े।

दस साइक्लिस्ट के साथ उनका साथ देने के लिए एक कार लेकर उनके कैप्टन सुशांत भटनागर उनके साथ निकले दिल्ली-जयपुर-आगरा-दिल्ली दो पहियों और पैडल के साथ अपने सफर की शुरुवात की 16 तारीख को। बिजली की तरह उनकी साइकिल दिल्ली से होते हुए गुलाबी शहर, जयपुर की ओर दौड़ी। गुलाबी शहर की गोद में रात भर की झपकी लेने के बाद वे 17 तारीख की सुबह द सिटी ऑफ लव, आगरा की ओर निकल पड़े। प्यार के शहर में रात का सुकून लेने के बाद, 18 तारीख की सुबह, राइडर्स दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थिति नेफोवा ऑफिस देर रात पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights