टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की है. भारत के लिए यह टूर्नामेंट में पहली हार है. रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह हार आंखें खोलने वाला है क्योंकि भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत केवल 133 रन ही बना सका था. आइए जानते हैं भारत की हार के पांच प्रमुख कारण क्या रहे.
टॉप ऑर्डर हुआ फेल
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर इस मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप रहा. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल तीनों को ही अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन इनमें से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. भारतीय टीम टॉप ऑर्डर पर अधिक निर्भर करती है और यदि तीन इतने बड़े विकेट जल्दी गिर जाएं तो मिडिल ऑर्डर पर दबाव आना तय है.
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने बरपाया कहर
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली. पर्थ की उछाल लेती पिच पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया. शॉर्ट पिच गेंदों का सही इस्तेमाल करने के साथ ही लगातार मिश्रण भी किए गए. तेज गेंदबाजों ने आठ विकेट चटकाए थे.
शॉर्ट गेंदबाजी के सामने फिर फंसे भारतीय बल्लेबाज
भारतीय बल्लेबाजों का शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष करना कोई नई बात नहीं है और इस मैच में भी बल्लेबाजों की यह कमजोरी देखने को मिली. भारत के अधिकतर विकेट शॉर्ट पिच गेंद पर पुल लगाने के चक्कर में ही गिरे. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी शॉर्ट गेंद पर ही आउट हुए. पर्थ की अधिक उछाल और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों की गति ने भारत की मुश्किलें बढ़ाई.
भारत ने फील्डिंग में की काफी गलतियां
भारतीय फील्डरों ने भी इस मैच में काफी निराश किया. खास तौर से रोहित और कोहली जैसे अच्छे फील्डर्स से भी गलतियां हुईं. पारी के 12वें ओवर में कोहली ने ऐडन मार्करम का एक आसान सा कैच टपकाया और संभवतः वही भारत के लिए सबसे महंगा साबित हुआ. इसके अलावा कम से दो बार रन आउट के ऐसे मौके गंवाए गए जब आसानी से बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया जा सकता था.
टीम सिलेक्शन में भी हुई चूक
भारत ने अक्षर पटेल को बाहर करके दीपक हूडा को मौका दिया था. हूडा को बल्लेबाज के रूप में खिलाया गया था और वह फेल रहे. गेंदबाजी में उनसे एक भी ओवर नहीं कराया गया. केएल राहुल को लगातार मौके दिए जा रहे हैं जबकि उनकी जगह ऋषभ पंत को ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता था.