तालिबानी सजा! मोबाइल चोरी के शक में युवक को पीटा, फिर चलती ट्रेन से फेंका
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां ट्रेन में कुछ यात्रियों ने एक युवक को मोबाइल चोरी के शक में पकड़ लिया। आरोप है कि काफी देर तक उसे पीटने के बाद चलती ट्रेन से फेंक दिया। युवक की मौत हो गई है।
सोशल मीडिया के दौर में हीरोगिरी के चक्कर में लोग मानवता भूलते जा रहे हैं।अयोध्या–दिल्ली एक्सप्रेस में यात्रियों ने मोबाइल चोरी के शक में एक शख़्स को जमकर कूटा।हद तो तब हुई जब उसे #चलतीट्रेन से फेंक दिया,वो मर गया।#GRP बरेली ने एक यात्री नरेंद्र दुबे को अरेस्ट किया।@Uppolice pic.twitter.com/lmGLntYVzM
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) December 18, 2022
अब उसकी पीटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे देखकर आपकी भी रूह कांप जाएंगी। पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार भी किया है। बताया गया है कि आरोपी ने युवक को 50 किमी तक पीटा।
अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन में हुई घटना
बरेली जीआरपी के इंस्पेक्टर विनोद ने मीडिया से बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे के आसपास की है। अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस अयोध्या से चलकर दिल्ली की ओर जा रही थी। शाहजहांपुर में ट्रेन का स्टॉपेज था। ट्रेन यहां रुकी थी। सामने आया है कि एक महिला ने अचानक शोर मचा दिया।
महिला ने मचाया था मोबाइल चोरी का शोर
महिला का आरोप था कि उसका मोबाइल चोरी हो गया है। ट्रेन की जनरल बोगी में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान यात्रियों ने एक युवक को शक के आधार पर पकड़ लिया। युवक को ट्रेन की बोगी के फर्श पर ही बैठा लिया। वहीं बोगी की अपर बर्थ पर बैठे किसी शख्स ने अपने फोन से इस घटनाक्रम को कैद कर लिया।
ट्रेन से फेंका तो ओएचई के खंभे से टकराया
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री युवक को बुरी तरह से पीट रहा है। युवक उससे बचने के लिए मिन्नतें करता है, लेकिन आरोपी रुकता नहीं है। उसे घूंसों से जमकर पीटता है और कुछ देर बाद चलती ट्रेन से युवक को फेंक देता है। पुलिस का कहना है कि ट्रेन से फेंकने के बाद युवक ओएचई लाइन के खंभे से टकराया और मौत हो गई।