23 फरवरी 2023 को जनपद के जेवर, दादरी, बिसरख ब्लॉक स्तर पर होगा स्वावलंबन कैंप का आयोजन
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर तेज प्रताप मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन तथा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा आदि योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लाभार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष अभियान के माध्यम से आगामी समस्त तहसील दिवसों के अवसर पर तहसील एवं विकासखंड स्तर पर स्वावलंबन कैंप का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैंप में आवेदनों की समस्त कार्यवाही वन विंडो कैंपस के माध्यम से पूरी की जाएगी। उन्होंने आयोजित होने वाले कैंप के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी 2023 को ब्लॉक जेवर, दादरी, बिसरख तथा आगामी 4 मार्च 2023 को तहसील जेवर,दादरी,सदर में स्वाबलंबन कैंप का आयोजन किया जाएगा। अतः इस अवसर पर आमजन अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजित होने वाले स्वावलंबन कैंप का लाभ उठाएं।