सूरजपुर पुलिस ने हत्या के अभियोग में आरोपी वांछित अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना सुरजपुर पुलिस ने हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्ता पुष्पा पत्नी सतपाल हाल पता रिषिपाल भाटी का मकान शिव मन्दिर वाली गली ग्राम देवला थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम समसपुर थाना जरीफ नगर जनपद को रिषिपाल भाटी का मकान शिव मन्दिर वाली गली ग्राम देवला से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त अभियुक्ता थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 93/2023 धारा 302, 34 भादवि के तहत वांछित चल रही थी। अभियुक्ता मूल रुप से जनपद बदांयू की रहने वाली है जो अपने पति सतपाल के साथ ग्राम देवला सूरजपुर स्थित रिषिपाल भाटी के मकान में किराये पर रहती थी। अभियुक्ता के पति सतपाल के मृतक नीरेश की पत्नी नीतू के साथ अवैध सम्बन्ध थे। नीतू भी अपने पति व बच्चों के साथ रिषिपाल भाटी के दूसरे मकान मे आस पास ही किराये पर रहती थी। मृतक नीरेश से सतपाल ने पाँच लाख रूपये उधार ले रखे थे। नीरेश द्वारा सतपाल व नीतू के अवैध संबंधों का विरोध करने व उधार दिये गये रुपयो की मांग करने के कारण दिनांक 12/13 फरवरी 2023 की रात्रि में अभियुक्ता पुष्पा ने अपने पति सतपाल व नीरेश की पत्नि नीतू के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से नीरेश पुत्र धर्मसिंह निवासी ग्राम सूरजपुर भूड थाना जरीफनगर जनपद बदांयू की मारपीट कर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जिसके विरूद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।