अपराधराष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस, 5 सितंबर को होगी हिजाब मामले की अगली सुनवाई

नई दिल्ली. दोपहर कि बड़ी खबर के अनुसार, आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने स्कूल-कॉलेज में हिजाब पर बैन को बरकरार के कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnatka High Court) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की है।

वहीं इस बाबत आज कोर्ट की बेंच ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है, साथ ही इसकी अगली सुनवाई के लिए 5 सितंबर की तारीख दी है। मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि, वह स्थगन की मांग वाली याचिका स्वीकार नहीं करेगा क्योंकि इसकी जल्द सुनवाई की मांग भी की गई थी।

गौरतलब है कि, कर्नाटक में हिजाब विवाद उस समय शुरू हुआ था, जब उडुपी के एक सरकारी स्कूल में कुछ छात्राओं को हिजाब पहनकर कक्षा में जाने पर उन पर रोक लगा दी गई थी। तब इसे लेकर देश के कई हिस्सों में जमकर प्रदर्शन हुए थे। इसी दौरान बीते आठ फरवरी को मांड्या में पीईएस कॉलेज के अंदर भगवा शॉल पहने लड़कों ने जयश्री राम के नारे लगाए थे। जिसके बाद इस पर विवाद और भी बढ़ गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button