भारत में वैक्सीन सर्टिफिकेट की तारीफ सुंदर पिचाई ने भी की, अनुराग ठाकुर ने कहा- ‘हमें इस पर गर्व होना चाहिए’
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि भारत में डिजिटल सिस्टम तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोविड-19 के टीकाकरण का सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) सभी को उनके मोबाइल फोन पर ऑनलाइन मुहैया कराया गया है. दुनिया में किसी भी देश में ऐसा नहीं हो सका है. ठाकुर ने कहा कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) मुझसे दिल्ली में एक कार्यक्रम में मिले और उन्होंने अपनी जेब से एक कागज निकाला और कहा कि मुझे अपने वैक्सीन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी अपने पास रखनी होती है. लेकिन भारत में यहां तक कि गरीबों के पास भी उनके फोन पर उनका वैक्सीन सर्टिफिकेट होता है. कोई भी देश ऐसा नहीं कर पाया है. हमें इस पर गर्व होना चाहिए.
ठाकुर ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है. सरकार की उपलब्धियों को सामने रखते हुए अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल का जल का कनेक्शन और महिला सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाओं में किए गए कामों को गिनाया. ठाकुर ने कहा कि सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के सुझावों को पीएम नरेंद्र मोदी बहुत गंभीरता से लेते हैं और इस पर विचार करते हैं कि हम क्या-क्या कर सकते हैं. सरकार की कोशिशों से ही गैस सिलेंडरों को घर-घर पहुंचाया जा सका.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने जमीनी स्तर पर 9.60 करोड़ गैस कनेक्शन देने का काम किया. इससे महिलाओं को राहत मिली. सरकार ने 3.5 करोड़ पक्के मकान बनाकर गरीबों को दिए. जिसमें से 78 फीसदी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर की गई. केवल 22 फीसदी रजिस्ट्री ज्वाइंट एकाउंट में की गई. इसी तरह सरकार ने 11.60 करोड़ नल के कनेक्शन घरों में मुहैया कराए. इससे महिलाओं को बाहर जाकर पानी भरने की मुसीबत से काफी हद तक छुटकारा मिला.