बॉलीवुडमनोरंजन

सुहाना खान, श्वेता बच्चन और अगस्त्य नंदा के साथ निकलीं डिनर डेट पर, ब्लैक क्रॉप टॉप लुक से बटोरी तारीफ

जल्द ही लांच हो वाली जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है, जो की दर्शकों बस अब इसके ट्रेलर का इंतजार है। बतादें कि, फिल्म की कहानी Archie Comics पर आधारित होगी। (Suhana Khan Black Crop Top)

हॉट ड्रेस में नजर आयी जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रही सुहाना खान 

सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हॉट ड्रेस में नजर आयी जो की दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, वही साथ में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन के साथ की भी स्पॉट गईं। श्वेता बच्चन के साथ उनका बेटा अगस्त्य नंदा भी साथ नजर आए। बतादे की, मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर नजर आईं सुहाना खान ने ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू कलर की बैगी जींस के साथ शूज पहन रखे थे जोकि सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। (Suhana Khan Black Crop Top)

अब ये दोनों जल्द ही फिल्म ‘द आर्चीज’ में साथ नजर आएंगे

सुहाना ने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था और इस लुक में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। कोविड गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए सुहाना खान ने ब्लैक कलर का मास्क लगाया हुआ था। जानकारी के मुताबिक सुहाना खान ने श्वेता बच्चन और उनके बेटे अगस्त्य नंदा के साथ डिनर एन्जॉय किया। मालूम हो कि सुहाना खान और अगस्त्य नंदा को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की खबरें आती रही हैं लेकिन अब दोनों जल्द ही फिल्म ‘द आर्चीज’ में साथ नजर आएंगे। (Suhana Khan Black Crop Top)

जोया अख्तर की फिल्म से डेब्यू करेंगे दोनों स्टारकिड, मैचिंग कलर के आउटफिट में थे सुहाना-अगस्त्य

जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है और दर्शकों को अब इसके ट्रेलर का इंतजार है। फिल्म की कहानी Archie Comics पर आधारित होगी। इसी फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर भी सिनेमा जगत में अपना पहला कदम बढ़ा रही हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। (Suhana Khan Black Crop Top)

बात करें डिनर डेट की तो श्वेता बच्चन खुले बालों में स्काय ब्लू टॉप और जींस में नजर आईं। अगस्त्य ने ब्लैक स्वेट शर्ट और जींस पहनी हुई थी। अगस्त्य और सुहाना का आउटफिट काफी हद तक मैचिंग कलर में था। हालांकि रेस्त्रां से बाहर आते वक्त इन स्टार्स ने एक दूसरे से थोड़ी दूरी मेनटेन की लेकिन पैप्स द्वारा क्लिक की गई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं। (Suhana Khan Black Crop Top)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights