अचानक रनवे पर आए कुत्ते ने बाधित की उड़ान, गो एयर की प्लेन ने टेक आफ से किया इंकार
देश में एयरलाइन से जुड़ी सेवाओं में आए दिन कोई न कोई गड़बड़ी का मामला सामने आ रहे हैं। आज विमानन कंपनी Go Air के साथ तीसरी घटना हुई जब उसकी फ्लाइट मंगलवार को टेक-ऑफ नहीं कर पाई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इसकि जानकारी दी कि रनवे पर कुत्ता आ जाने से फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर सकी। इससे पहले गो एयर की दो फ्लाइट को डिवर्ट किया गया था।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को कहा कि लेह-दिल्ली मार्ग पर उड़ान G8-226 का संचालन कर रहे गोएयर विमान VT-WJJ के लिए टेकऑफ़ को रनवे पर एक कुत्ता मिलने के बाद रोक दिया गया था। इस रुकावट को DGCA के अधिकारियों ने ‘सामान्य’ बताया है।
इससे पहले गोएयर की 2 अन्य उड़ानों के इंजन में खराबी आने के बाद उन्हें डिवर्ट किया गया था। आज A320 फ्लाइट संख्या G8-386 को इंजन में खराबी के कारण दिल्ली डिवर्ट किया गया था। ये मुंबई से लेह के लिए जा रही थी।
एक और विमान संख्या G8-6202 जो श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली थी उसके इंजन नंबर 2 में खराबी आने के बाद श्रीनगर वापस भेज दिया गया था। DGCA अब इन मामलों की जांच कर रहा है। दोनों विमानों की उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई है और ये DGCA से क्लियरेंस मिलने के बाद ही उड़ान भर सकेंगे। इससे पहले स्पाइसजेट, एयर इंडिया में भी खराबी की घटना सामने आ चुकी है। हालात ऐसे बन गए कि इंडिगो, एयर इंडिया के विमान की कई अवसर पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।