इंस्टाग्राम रील पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विवाद में की छात्र की हत्या, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़। एएमयू छात्र मो. कैफ की हत्या इंस्टाग्राम रील पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विवाद में हुई है। पुलिस जांच में अब तक उजागर हुआ है कि मृतक छात्र के दोस्त ने एक रील तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल की थी। उस पर हमलावर पक्ष ने गलत टिप्पणी कर दी। वहीं से दोनों गुटों में तनातनी शुरू हो गई।पुलिस के अनुसार इस मामले में पूछताछ के लिए मृत छात्र मो. कैफ के गुट के पूर्व एएमयू छात्र फैजान व एक अन्य को बुलाया गया। वे झगड़े के समय कैफ के साथ थे। पूछताछ में खुद फैजान ने स्वीकारा है कि उसने तीन-चार दिन पहले अपने इंस्टा एकाउंट पर एक रील बनाई थी।
उस रील को एकाउंट से वायरल करने के साथ एएमयू छात्रों व इलाके के युवकों के एक व्हाट्सएप ग्रुप में भी वायरल कर दिया। व्हाट्सएप ग्रुप में इस रील पर अयान ने कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी। यह कुछ मजाक बनाने जैसी थी। अयान की संगत इलाके के कुछ रंगबाज व आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों से है। बात जब उन तक पहुंची तो विवाद बढ़ गया। इन सभी को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं।
पुलिस जांच व पूछताछ में ये भी उजागर हुआ है कि हमलावर पहले से ही आसपास के इलाके में घात लगाए हुए थे। कैफ जब अपने दोस्त के साथ जमालपुर टूटी बाउंड्री पहुंचा तो उन्होंने एकाएक घेरकर हमला कर दिया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि झगड़ा 3:30 से 3:45 के बीच करीब दस मिनट के लिए हुआ है। इसमें कैफ भी मारपीट करते दिख रहा है। इसी बीच उसके पेट पर किसी हथियार से चोट लगी है। तीन-चार आरोपियों के चेहरे साफ कैद हुए हैं। पुलिस घटनास्थल से भागने के सभी रास्तों पर सीसीटीवी देख रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे दादा गुलशेर खां व अन्य परिजनों का हाल बेहाल था।
मृत छात्र के पिता मो. नईम ने शोएब उर्फ चाकू, अयान उर्फ प्रिंस, मजहर फराज व उनके चार पांच अन्य अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ तृतीय अभय पांडेय के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है। कितने वर्तमान व कितने पूर्व छात्र हैं इसकी जानकारी एएमयू से जुटाई जा रही है। शोएब उर्फ चाकू के आपराधिक प्रवृत्ति के होने की जानकारी मिली है।