मस्जिद में बिना अनुमति निर्माण को रुकवाया, आधी रात को मौके पर पहुंची पुलिस
मुजफ्फरनगर। सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद तहसील कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद में किये जा रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया। टीम ने प्रशासन से अनुमति लेने के बाद ही निर्माण करने की हिदायत दी।
पुरकाजी के गांव भूराहेड़ी में पुराने हाइवे के निकट एक पुरानी मस्जिद बनी हुई है। जिसमें कई दिनों से मस्जिद की दीवार को ऊंचा कर लैंटर बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है। किसी व्यक्ति द्वारा सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार की रात मस्जिद में पहुंचकर निर्माण कार्य बंद करने की हिदायत दी। शनिवार को तहसील कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और मस्जिद के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर बिना अनुमति के किये गए नव निर्माण कार्य को हटाने की बात कही। टीम ने बिना अनुमति के मस्जिद में निर्माण कार्य करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। मस्जिद के निकट स्थित पुराने कुएं की भी जांच चल रही है। लेखपाल एनुल हसन का कहना है कि सरकारी अभिलेखों में कुआं नहीं है। एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी। बिना अनुमति के निर्माण कराया जा रहा था। वहां पर किये गए निर्माण को मस्जिद के जिम्मेदार लोगों को हटाने के लिए कह दिया गया है।