अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
एसटीएफ ने गैंगस्टर भूपेंद्र बाफर को किया गिरफ्तार, रोहित सांडू को छुड़वाया था कस्टडी से
मेरठ में गैंगस्टर में निरुद्ध भूपेंद्र बाफर को बुधवार को एसटीएफ मेरठ ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि भूपेंद्र बाफर गंगानगर स्थित डिफेंस कॉलोनी में अपने घर में ही था
एएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह का कहना है कि कुख्यात भूपेंद्र बाफर कई महीनों से फरार चल रहा था। मेरठ की पुलिस काफी दिन से उसको तलाश रही थी। बुधवार को सटीक मुखबिरी की सूचना पर एसटीएफ ने गंगानगर में उसके घर पर दबिश दी, जहां से उसको गिरफ्तार कर लिया गया।
भूपेंद्र बाफर मुजफ्फरनगर से शातिर अपराधी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने और दरोगा की हत्या के मामले में भी नामजद हुआ था। वह सुशील मूंछ की हत्या कराने के लिए प्लानिंग बना रहा था। पुलिस को अंदेशा था कि वह अभी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई है।