अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
सौतले बेटे ने चाकू घोंपकर मां को उतारा मौत के घाट, पिता के दूसरी शादी करने से चल रहा था नाराज
मथौली बाजार (कुशीनगर)। हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के गडेरी पट्टी में बुधवार की देर शाम नशे में धुत युवक ने सौतेली मां को चाकू गोदकर मार डाला। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम पंचायत सिकटिया के टोला गडेरीपट्टी निवासी श्रीकांत प्रसाद की दो शादियां हैं। पहली पत्नी से बेटा दीपलाल (25) है। पहली पत्नी की मौत के बाद श्रीकांत ने उसकी छोटी बहन से शादी कर ली। श्रीकांत की 40 वर्षीय पत्नी मंजू देवी की तीन बेटियां हैं। परिजनों ने बताया दीपलाल नशे का आदी है। बुधवार की देर शाम वह नशे में घर आया। किसी बात पर सौतेली मां से कहासुनी और मारपीट हो गई। वह कहीं से चाकू लेकर आया और मां पर कई वार कर दिया। मंजू लहूलुहान होकर गिर पड़ी। परिजनों ने उसे सीएचसी हाटा पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।