ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच गंवाने के बाद श्रीलंका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम - न्यूज़ इंडिया 9
खेलमनोरंजन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच गंवाने के बाद श्रीलंका के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले अब काफी रोमांचक हो चले हैं. सोमवार (16 अक्टूबर) को वर्ल्ड कप में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी रोमांचक मुकाबला हुआ. इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस वर्ल्ड कप में कंगारू टीम की 3 मैचों में यह पहली जीत है.

जबकि श्रीलंकाई टीम की इस वर्ल्ड कप में यह हार की हैट्रिक है. टीम ने अभी जीत का खाता नहीं खोला है. इससे एक दिन पहले ही रविवार को अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड को हराया था. ऐसे में अब यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक हो गया है.

मुकाबले के बीच में बारिश ने खलल डाली और तेज तूफान भी आया. इसने पूरे स्टेडियम को हिलाकर रख दिया. तूफान के कारण स्टैंड्स में लगे कुछ बड़े बोर्ड भी गिर जाते हैं. अच्छी बात रही कि किसी दर्शक को कोई चोट नहीं आती.

मार्श और इंग्लिश की फिफ्टी, कंगारू टीम की पहली जीत

यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 210 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में कंगारू टीम ने 35.2 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली.

उनके अलावा मिचेल मार्श ने भी तूफानी फिफ्टी जमाई और 52 रन जड़े. मार्नस लाबुशेन ने 40 और ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. स्पिनर दुनिथ वेलालगे को 1 सफलता मिली.

ऑस्ट्रेलियाई पारी के हाइलाइट्स: (215/5, 35.2 ओवर्स)

पहला विकेट: डेविड वॉर्नर (11), विकेट- मदुशंका
दूसरा विकेट: स्टीव स्मिथ (0), विकेट- मदुशंका
तीसरा विकेट: मिचेल मार्श (52), रनआउट
चौथा विकेट: मार्नस लाबुशेन (40), विकेट- मदुशंका
पांचवां विकेट: जोश इंग्लिस (58), विकेट- वेलालगे

जबरदस्त शुरुआत के बावजूद श्रीलंका 209 पर सिमटी

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन ही बना सकी. टीम की शुरुआत जबरदस्त रही थी. कुसल परेरा और पथुम निसंका ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ा.

कमिंस ने निसंका को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया. निसंका ने 67 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल रहे. कमिंस ने इसके बाद दूसरे ओपनर कुसल परेरा को भी बोल्ड कर दिया. परेरा ने 12 चौकों की मदद से 82 गेंदों पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए.

परेरा के आउट होने के बाद श्रीलंका का मोमेंटम बिगड़ गया और पूरी टीम 43.3 ओवर्स में 209 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. वहीं मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिला. ग्लेन मैक्सवेल भी एक सफलता हासिल करने में कामयाब रहे. देखा जाए तो श्रीलंका ने आखिरी नौ विकेट 52 रनों पर खो दिए.

श्रीलंका की पारी के हाइलाइट्स: (209/10, 43.3 ओवर्स)

पहला विकेट: पथुम निसंका (61) आउट पैट कमिंस
दूसरा विकेट: कुसल परेरा (78) आउट पैट कमिंस
तीसरा विकेट: कुसल मेंडिस (9) आउट एडम जाम्पा
चौथा विकेट: सदीरा समरविक्रमा (8) आउट एडम जाम्पा
पांचवां विकेट: धनंजय डिसिल्वा (7) आउट मिचेल स्टार्क
छठा विकेट: डुनिथ वेलालगे (2) रनआउट पैट कमिंस
सातवां विकेट: चामिका करुणारत्ने (2) आउट एडम जाम्पा
आठवां विकेट: महीष तीक्ष्णा (0) आउट एडम जाम्पा
नौवां विकेट: लाहिरू कुमारा (4) आउट मिचेल स्टार्क
दसवां विकेट: चरिथ असलंका (25) आउट ग्लेन मैक्सवेल

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया का अब तक का सफर

मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों की शुरुआत खराब रही थी और उन्होंने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवाए थे. ऑस्ट्रेलिया को भारत (6 विकेट) और साउथ अफ्रीका (134 रन) से हार का सामना करना पड़ा था. मगर अब टीम ने पहली जीत दर्ज कर ली है.

दूसरी ओर श्रीलंका को साउथ अफ्रीका (102 रन) और पाकिस्तान (6 विकेट) ने करारी शिकस्त दी थी. अब ऑस्ट्रेलिया से हारकर टीम ने हार की हैट्रिक भी लगा ली है. इस मुकाबले में कुसल मेंडिस ने श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की, क्योंकि दासुन शनाका चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

श्रीलंका की प्लेइंग-11: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, चामिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालगे, महीष तीक्ष्णा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button