स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर उड़ान में लैंडिंग के दौरान हुई गड़बड़ी, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल - न्यूज़ इंडिया 9
राष्ट्रीय

स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर उड़ान में लैंडिंग के दौरान हुई गड़बड़ी, 12 यात्री गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली: स्पाइसजेट (SpiceJet News) की मुंबई-दुर्गापुर उड़ान ( Mumbai-Durgapur flight ) को हवाईअड्डे पर उतरते समय रविवार को गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिस दौरान उसमें सवार कम से कम 12 यात्री घायल हो गए. सूत्रों ने बताया कि घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान एसजी-945 संचालित करने के दौरान हवाईअड्डे पर उतर रहा था, तभी उसे समय गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दुर्भाग्यवश कुछ यात्रियों को चोटें आयी.’’

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान कई यात्री बुरी तरह से घबरा गए. सीटों के ऊपर रखा सामान नीचे गिरने से हालात और भी गंभीर बन गए थे. हालांकि पायलटों की सूझ बूझ से यात्रियों से भरे विमान को ठीक प्रकार से तूफान से बाहर निकाल लिया गया.

प्रवक्ता ने बताया कि विमान के दुर्गापुर में उतरने पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने कहा, ‘‘स्पाइसजेट इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त करता है और वह घायलों को हरंसभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहा है.’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button