उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले, पीपल के नीचे लाल झंडा लगाकर पत्थर रख दो बन गया मंदिर

उत्तर प्रदेशमें अयोध्या (Ayodhya) के दौरे पर गए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में यह है कि कहीं पर भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे तो मंदिर बन गया. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यह बात टीवी 9 भारतवर्ष की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) सर्वे को लेकर वजू खाने में मिले कथित शिवलिंग पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार को महंगाई, गरीब की रोजी-रोटी की चिंता नहीं है. वह नफरत और परस्पर वैमनस्य की राजनीति के सहारे बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने की साजिश कर रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा, ”हमारे हिंदू धर्म में तो कहीं भी पत्थर और लाल झंडा पीपल के पेड़ के नीचे रख दो, तो वहां मदिर बन जाता है. लोग वहां पूजा पाठ करने लगते हैं.” उन्होंने कहा, ”बीजेपी इस पूरे मामले को जानबूझकर बढ़ा रही है, ताकि आप सब लोगों का ध्यान महंगाई और बेरोजगारी से हट सके. यह मामला कोर्ट में है तो अदालत इसका फैसला देगी.” अखिलेश ने आरोप लगाया कि अयोध्या में भी मूर्ति को रखवाया गया था. बीजेपी जानबूझकर माहौल को खराब करना चाहती है. असल मुद्दों से भटकाकर बीजेपी जाति और धर्म के मुद्दों में लोगों को उलझाकर रखना चाहती है.”

हर जरूरत की चीज महंगी हो गई है- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार पर भी निशाना साधा. अखिलेश ने कहा, ”बीजेपी सरकार सदन में जनता के सवाल नहीं सुनना चाहती. सुनने में आया है कि अब सदन केवल 9 दिन ही चलेगा. जिस प्रदेश का छह लाख करोड़ का बजट हो, उस प्रदेश की जनता के सवालों को 9 दिन में सदन में कैसे पूरा किया जा सकता है. सरकार से हम कहेंगे कि सदन चलने का दिन और बढ़ाया जाए. सदन ज्यादा से ज्यादा दिन चले.” उन्होंने कहा, ”डीजल-पेट्रोल से लेकर हर जरूरत की चीज महंगी हो गई है. सरकार ने गरीबों को पहचानने से भी इंकार कर दिया है. जिन गरीबों को राशन दिया गया, उनसे वसूली की जा रही है. स्टील महंगा हो गया, कोयला महंगा हो गया. जब से सरकार बनी है, बिजली कटौती की जा रही है और जनता को नोटिस भी भेजा जा रहा है.”

अंग्रेजों की तरह ‘डिवाइड एंड रूल’ अपना रही बीजेपी- अखिलेश यादव

अखिलेश ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, ”देश में उद्योगपतियों को बड़ी-बड़ी चीजें बेची जा रही हैं. कंपनियां बेची जा रही हैं, एलआईसी बिक रही है, एयरपोर्ट बिक रहे हैं, ट्रेन बिक रही है, उद्योगपति जो चाहे वह खरीद लेंगे. अंग्रेजों ने जिस तरीके से डिवाइड एंड रूल किया था, उसी तरीके से बीजेपी डिवाइड एंड रूल चला रही है. यह सिद्धांत हजारों साल पुराना है, जो कभी अंग्रेज इस्तेमाल करते थे, वही सिद्धांत बीजेपी इस्तेमाल कर रही है. इतना अन्याय और उत्पीड़न कभी नहीं हुआ, जितना इस सरकार में हो रहा है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights