'यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी' के PM मोदी के नारे पर सपा और कांग्रेस ने साधा निशाना - न्यूज़ इंडिया 9
उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

‘यूपी + योगी, बहुत है उपयोगी’ के PM मोदी के नारे पर सपा और कांग्रेस ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की तारीफ करते हुए शनिवार को ‘यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी’ का नारा दिया. लेकिन उनके नारा देने के कुछ समय बाद ही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने इस नारे को लेकर निशाना साधा. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश की मौजूदा सरकार को राज्य के लिए अनुपयोगी करार दिया.

यादव ने एक ट्वीट में कहा, ”हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं…यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है. यूपी वाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है. ‘यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा’.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘माफियाओं’ को खत्म करने और राज्य में बहुत सारे विकास कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करने के लिए एक नया नारा ‘यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी’ दिया. मोदी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखने के बाद एक रैली को संबोधित कर रहे थे. भाजपा पहले ही घोषणा कर चुकी है कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ ही मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा होंगे.

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी के तिकोनिया गांव में किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने के मामले की तुलना जलियावाला बाग कांड से करते हुये शनिवार को कहा कि अंग्रेजों ने सामने से गोली मारी थी लेकिन भाजपा के लोगों ने पीछे से आकर जीप चढ़ा दी. समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का सफाया होगा. यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में हुई घटना, जिसमें किसानों को जीप से कुचल दिया गया, अगर उसकी तुलना की जाए तो भारत का इतिहास पलट कर देखने पर जलियांवाला बाग याद आता है जब अंग्रेजों ने सामने से गोली मारी थी लेकिन भाजपा ने पीछे से आकर किसानों पर जीप चढ़ा दी.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button