सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने डी एस आर पब्लिक स्कूल के साथ मिलकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया
बच्चों मे शिक्षा को लेकर जिज्ञासु भाव पैदा करने के उद्देश्य से सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने डी एस आर पब्लिक स्कूल के साथ मिलकर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। डी एस आर पब्लिक स्कूल कुलेसरा मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे लगभग दस स्कूलों के सैकड़ों बच्चो ने हिस्सा लिया। संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने विजेता छात्रो को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि आज कंपटीशन का युग है और हर क्षेत्र मे जबरदस्त कंपटीशन है शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नही है सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य बच्चो को आने वाले कल की चुनौतीयों के लिए तैयार करना है आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
वहीं स्कूल प्रबंधक अमित तंवर ने बताया कि प्रतियोगिता की प्रथम विजेता के रूप मे एम सी गोपीचंद इन्टर कालेज की मानसी को पुरस्कार स्वरूप साईकिल प्रदान की गई, द्वितीय पुरस्कार के रूप मे डी एस आर स्कूल के लव शर्मा को शिक्षण सामग्री से युक्त स्कूल बैग तथा तृतीय विजेता के रूप मे शहीद भगत सिंह इन्टर कालेज सूरजपुर के सोनू कुमार को घड़ी पुरस्कार स्वरूप दी गई।
प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता मे इतिहास भूगोल अंग्रेजी गणित विज्ञान के साथ साथ खेल एवम वर्तमान घटनाओ से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए। भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट दिये गये।
प्रतियोगिता सम्पन्न कराने मे महाराज सिंह भाटी, नेहा बैसोया, पायल चौहान, प्रमोद परमार, मंतोष सिंह, शकीला, हुस्ना, नीलम और मरियम आदि लोगों का बहुमूल्य योगदान रहा।