सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने मनाया नववर्ष मिलन कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा संवाददाता: सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा शनिवार को नववर्ष मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शानदार कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित कार्यकर्ताओं को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए संगठन की मुख्य संरक्षक इन्दू गोयल ने कहा कि नववर्ष पर संगठन को एक नये जोश के साथ महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करना होगा उन्होने बताया कि संगठन द्वारा जल्द महिलाओ के लिए काउंसलिंग सेंटर का शुभारंभ किया जायेगा जहां एक छत के नीचे स्वास्थ्य शिक्षा कानूनी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। वहीं संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि संगठन महिला उत्थान के लिए चार महत्वपूर्ण बिन्दुओं (नारी शिक्षा सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन) पर कार्य कर रहा है जिसके लिये लोगो को जागरूकता मार्च नुक्कड चौपाल नुक्कड नाटक आदि माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है और प्रशासन द्वारा संचालित योजनाओं को भी लोगो तक पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम मे महासचिव अनिल भाटी,संयोजक उर्मिला भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल, मनोज झा,रणवीर चौधरी,गीता भाटी,रेनू त्यागी, ओमवीर बघेल,रेनूबाला शर्मा,कविता सिंह,पूजा अवाना,पूनम,अर्चना,विनीता पाल,विजय तंवर, उमा जायसवाल भूपेंद्र पाल,डाॅली,पूजा,साधना त्रिपाठी,कुसुम पथरिया,प्रीति,बीना,उमा जयसवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।